मानवीकरण अलंकार की परिभाषा, प्रमुख उदाहरण
मानवीकरण अलंकार किसे कहते है?

मानवीकरण अलंकार की परिभाषा – जहाँ अचेतन वस्तु का चेतन अथवा जीवित (प्राणी) के समान वर्णन किया जाये अर्थात जब प्रकृति के पदार्थो पर मानवीय क्रियाकलापों का आरोप कर दिया अथवा प्रकृति की वस्तुओं को मनुष्य की तरह कार्य करते हुए प्रकट किया जाये, वहां मानवीकरण अलंकार होता है।
जब अचेतन प्रकृति में कवि चेतना आरोपित करता है अर्थात प्रकृति पर मानवीय क्रियाकलाप आरोपित किया जाता है तब वहां मानवीकरण अलंकार होता है।
उदाहरण –
1. बीती विभावरी जाग री। अंबर पनघट में डुबो रही तारा नागरी।
व्याख्या – उपर्युक्त उदाहरण में ‘उषा’ पर ‘ नगरी’ का आरोप होने के आरोप है।
मानवीकरण अलंकार के उदाहरण – Manvikaran Alankar
2. प्रकृति के यौवन का शृंगार, करेंगे कभी न बासी फूल। व्याख्या – उपर्युक्त उदहारण में प्रकृति को एक ऐसी नवयुवती के रूप में दिखाया गया है जो अपनी युवावस्था को स्वच्छ और ताजे फूलों से सजाती है।
3. धीरे-धीरे हिम आच्छादन, हटने लगा धरातल से। लगी वनस्पतियां अलसाई, मुख धोती शीतल जल से।
4. ऊषा सुनहले तीर बरसती जयलक्ष्मी सी-उदित हुई
5. दिवसावसान का समय, मेघमय आसमान से उतर रही है वह संध्या-सुन्दरी परी-सी धीरे, धीरे, धीरे।
6.
ऊषा सुनहले तीर बरसती
जयलक्ष्मी सी-उदित हुई ,’
इसमें अलंकार है-
(c) सन्देह
(b) दृष्टान्त
(d) विरोधाभास Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)
उत्तर-(a)
उपर्युक्त पंक्ति में मानवीकरण अलंकार है। जहाँ जड़ पदार्थ अथवा प्राकृतिक उपादानों को मानवीय रूप दिया जाए, वहाँ ‘मानवीकरण अलंकार’ होता है।
दिवसावसान का समय, मेघमय आसमान से उतर रही है वह संध्या-सुन्दरी परी-सी धीरे, धीरे, धीरे। इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) मानवीकरण UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2016
उत्तर-(d)
प्रस्तुत पंक्तियों निराला जी के काव्य से उद्धृत हैं। इन पंक्तियों में मानवीकरण अलंकार है। ‘मानवीकरण अलंकार’ के सौन्दर्य से निराला का काव्य सम्पन्न है।
अलंकार के सन्दर्भ में ‘मानवीकरण’ से क्या अभिप्राय है?
(b) मनुष्य द्वारा करने योग्य।
(c) वशीकरण द्वारा अन्य जीवों को मानव बना देना।
(d) वह अलंकार जिसमें भावनाओं में मानव-गुण व कार्य का आरोप किया जाए।
K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014
उत्तर-(d) जिस अलंकार में भावनाओं में मानवगुण व कार्य का आरोप किया जाए, वहाँ ‘मानवीकरण अलंकार’ होता है।
ये भी पढ़ें – अलंकार की परिभाषा, भेद, 50 उदाहरण सहित | Alankar in Hindi
Related Posts –
हिंदी व्याकरण और साहित्य से सम्बंधित प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे. – Telegram
Recent Posts:
- Laden Sie Perish App Auf Ios Oder Android HerunterBe careful, as we carefully examine the particular truthfulness of the entered information by simply succeeding verification. Prior To mailing the questionnaire, evaluation all entries for typos plus mistakes. In… Read more: Laden Sie Perish App Auf Ios Oder Android Herunter
- 22bet App Guida All’installazione Dell’App 22bet Su Ios O Android22Bet likewise lets players access sports gambling upon mobile phones by means of its cellular app. It permits a person to place in-play in addition to pre-play gambling bets on… Read more: 22bet App Guida All’installazione Dell’App 22bet Su Ios O Android
- Online-wettseite Und Added Bonus Bis Zu 122Analysis has proven that at least 50% associated with internet visitors is from cell phone products, which often prompted cellular betting. 22Bet provides been designed in order to offer seamless… Read more: Online-wettseite Und Added Bonus Bis Zu 122
- ,legit Na Online Online Casino Sa PilipinasgamesGamers may take away their winnings via typically the exact same transaction methods utilized for depositing. The Particular disengagement method will be designed in buy to be quick, with numerous… Read more: ,legit Na Online Online Casino Sa Pilipinasgames
- Tadhana Slots 777 Real Money Melhores Jogos De Online Casino Do BrasilIrrespective associated with your inclination, right now there is positive in buy to end upward being a mobile gambling application of which fits your requires. A Single associated with typically… Read more: Tadhana Slots 777 Real Money Melhores Jogos De Online Casino Do Brasil
- Kumuha Ng Bigwin!,tadhana Casino Online GamesBy generating devotion factors via regular play, an individual can receive these people for advantages and rise up the divisions of the particular commitment system. In Addition, Restaurant Casino’s user-friendly… Read more: Kumuha Ng Bigwin!,tadhana Casino Online Games