CPCT क्या है? सीपीसीटी की तैयारी कैसे करते है? – मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में भर्ती करने के लिए कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, सूचना प्रोद्योगिकी(सामान्य ज्ञान) क्षेत्र में दक्षता प्रमाणीकरण (सर्टिफिकेशन) होना चाहिए| इसके लिए अभ्यर्थी के पास म. प्र. राज्य शासन द्वारा सरकारी रोजगार (Govt. Jobs) हेतु CPCT स्कोरकार्ड होना आवश्यक है| इसलिए MP में निकलने वाली सरकारी नौकरी में इच्छा रखने वाले सभी कैंडिडेट्स को CPCT EXAM पास करना जरुरी है|
सीपीसीटी क्या है?, CPCT Exam की तैयारी कैसे करते है? CPCT की फुल फॉर्म क्या है?, CPCT Exam Eligibility, CPCT Exam Fees कितनी है?, CPCT Exam का Syllabus और पैटर्न क्या है? Scorecard, ऑनलाइन आवेदन आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख के द्वारा नीचे दी गयी है-
MP CPCT Exam की Full Details – 2023
Table of Contents
संस्था का नाम | MAP_IT (मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) |
परीक्षा का नाम | CPCT |
CPCT Full Form | Computer Proficiency Certification Test (कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा) |
सीपीसीटी की फीस | 660/-रु. |
जरुरी दस्तावेज | स्कैन फोटो, हाई स्कूल और 12th/ पॉलिटेक्निक मार्कशीट |
सीपीसीटी स्कोर कार्ड वैद्य तिथि | 07 साल |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.cpct.mp.gov.in/ |
Rule Book | Download |
CPCT Result Date | CPCT Result Check Here |
CPCT क्या है? What is CPCT Exam
CPCT Exam एक Computer प्रवीणता टेस्ट है। जिसे म. प्र. शासन द्वारा वर्ष 2015 में शुरू किया गया. इस परीक्षा को हिंदी मेंं कंप्यूटर प्रवीणता और प्रमाणन परीक्षण तथा अंंग्रेजी मेंं Computer Proficiency & Certification Test कहते है इसे Short मेंं CPCT कहा जाता है। सीपीसीटी की परीक्षा MAP_IT आयोजित करता है। इस परीक्षा को कराने का मुख्य उद्देश्य राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती में आवेदन के लिए छात्रों को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, सूचना प्रोद्योगिकी एवं टाइपिंग, इंटरनेट, ईमेल आदि के क्षेत्र में शिक्षित करना है.
आज के टेक्नोलॉजी युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है इसलिए CPCT में छात्रों को हिन्दी व English टाइपिंग के अलावा बेसिक कंप्यूटर जानकारी, MS Office(Word, Excel, Powerpoint), Internet, नेटवर्किंग, ईमेल, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की बेसिक जानकारी, etc.का ज्ञान होना अनिवार्य है.
CPCT full form?
CPCT की Full Form – Computer Proficiency & Certification Test है. सीपीसीटी की हिंदी में फुल फॉर्म कंप्यूटर प्रवीणता और प्रमाणन परीक्षण है.
एमपी सीपीसीटी एग्जाम के लिए योग्यता – CPCT Exam Eligibility Criteria – 2023
उम्मीदवार ने 10th कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया हो या (12th) हायर सेकेंंड्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन करने वाले छात्र की उम्र पंजीकरण की तारीख के अनुसार 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।
- 10th पास या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या
- 12th पास हो.
- पात्रता के लिए अभ्यर्थी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो.
एमपी सीपीसीटी आवेदन शुल्क – MP CPCT Exam Fees
CPCT Exam में बैठने के लिए छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. सीपीसीटी परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन शुल्क (CPCT ki ees kitni hai) 660 रू जमा करना होता है.
इसका भुगतान एमपी ऑनलाईन के किओस्क के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
MP CPCT Exam Pattern
MP CPCT की परीक्षा दो भागों में आयोजित होती है –
(1) ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (MCQ) – 75 प्रश्न – 75 मिनट
CPCT परीक्षा दो भागोंं मेंं पूर्ण होती है. पहले भाग में Multiple Choice Questions से संंबंंधित परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी में आयोजित होती है। जिसमें कम्प्यूटर, MS Office(Word, Excel, Powerpoint), इंंटरनेट, सामान्य ज्ञान, गणित, और तर्कशक्ति आदि से सम्बंधित बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है. जिसमें 75 प्रश्नो को 75 मिनट में हल करने का समय मिलता है..
(2) हिन्दी व English टाइपिंग टेस्ट
CPCT के दूसरे भाग की परीक्षा में हिंदी और English Typing का Test लिया जाता है.
सीपीसीटी में पास होने के लिए आपको कम से कम 38 नंबर प्राप्त करने होगें। हिन्दी एवं English Typing में paragraph को टाइप करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है. हिंदी टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए न्यूनतम स्पीड 20 NWPM एवं English Typing Test पास करने के लिए स्पीड कम-से-कम 30 NWPM होनी चाहिए।
Minimum Passing Marks for each Module | English Typing | 15 Minute 30 Word Per Minute at least 450 Words |
Hindi Typing | 15 Minute 20 Word Per Minute at least 300 Words |
CPCT Typing Practice के लिए आप Typing Master या Soni Typing Tutor सॉफ्टवेर का उपयोग कर सकते है.
सीपीसीटी करने से कौन सी जॉब मिलती है?
Data Entry Operator
Office Assistance
Stenographer
Clerk
English Typist
Hindi Typist
CPCT Score Card की वैद्यता कितनी होती है?
CPCT Score Card पहले 2 साल के लिए मान्य था लेकिन वर्तमान में इसे 7 वर्ष तक मान्य किया जाता है है. मतलब छात्र द्वारा एक बार CPCT Diploma पास कर लिया तो वो 7 साल तक मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निकाली जाने वाले विभिन्न भर्तियों में आवेदन करने लिए Eligible होगा। अगर आप 7 साल की अवधि तक किसी विभाग में नौकरी प्राप्त नहीं करते है तो आने वाली रिक्तियों में फॉर्म भरने के लिए फिर से CPCT का एग्जाम पास करना होगा। अगर आपका CPCT Score कम आता है तो आप दूसरी बार परीक्षा देकर सीपीसीटी स्कोर कार्ड को अच्छा कर सकते है.
MP CPCT Exam की तैयारी कैसे करें।
CPCT ki Taiyari kaise kare – सीपीसीटी एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको कंप्यूटर, इंटरनेट, एमएस ऑफिस आदि की सामान्य जानकारी लेनी होगी। हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग की रोजाना 2 घण्टे प्रैक्टिस करनी होगी। इसके लिए अगर आपके पास PC या लैपटॉप है तो आप घर पर प्रैक्टिस कर सकते है, नहीं है तो आप कोई अच्छा सा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते है.
ये भी देखें – CPCT Exam Date 2023-2024 – Upcoming
MP CPCT Exam के लिए आवेदन कैसे करते हैं?
- अगर आप MP CPCT का exam देने के इच्छुक है तो, आपको CPCT की Official Website – www.cpct.mp.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- CPCT के लिए ऑनलाइन आवेदन में आपको Basic details के साथ में स्कैन फोटो और Signature, आधार कार्ड, 12th (higher secondary) की मार्क शीट अपलोड करनी होगी।
- जब आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाये तो आपका Username, Password मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा।
- इस Username और Password को लॉगिन करने के लिए सुरक्षित रख लें क्युकी इसी से payment, admit card और score card download होता है।
- CPCT की रजिस्ट्रेशन fees 660/- है जिसे आप online payment कर सकते है।
- CPCT के Registration और payment पूरा होने के बाद आपको exam date और exam center की जानकारी मिल जाएगी।
सीपीसीटी के परीक्षा सेंटर कहाँ मिलते है?
CPCT की परीक्षा मध्यप्रदेश के
Bhopal
Indore
Gwalior
Jabalpur
Ujjain
Sagar
Satna आदि शहरों में आयोजित कराई जाती है.
CPCT के फायदे – Benefits of CPCT Exam
CPCT Diploma एक कंप्यूटर ज्ञान पर आधारित कोर्स है| जिसमे कंप्यूटर के बेसिक कोर्स को हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग सहित अच्छे से पूरा सिखाया जाता है| चूँकि वर्तमान युग कंप्यूटर, एआई का युग है| इसलिए सरकारी नौकरी/ऑफिस से लेकर प्राइवेट ऑफिस या छोटे-बड़े बिज़नस में कंप्यूटर से कार्य होना अनिवार्य हो गया है| इसके अलावा मध्य प्रदेश में निकलने वाली कुछ सरकारी भर्तियों में CPCT होना अनिवार्य हो गया है| कुल मिलाकर कहा जाये तो CPCT Exam पास करना किसी भी क्षेत्र में अपने करियर में जल्दी नौकरी प्राप्त करने के लिए जरूरी है| CPCT Karne ke fayde in Hindi निम्न है –
- ऑफिसों में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करना
- टाइपिंग सीखकर कई प्राइवेट ऑफिस में टाइपिंग वर्क करना |
- अपने बिज़नस में या अपने ब्लॉग में टाइपिंग का काम करना |
- ऑफिस वर्क में वर्ड, एक्सेल फाइल तैयार करना|
- कंपनियों में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन से कार्य को समझाना |
- CPCT Diploma पूरा होने पर किसी भी ऑफिस में पार्ट या फुल टाइम जॉब आसानी से मिल जाती है|
- सरकारी नौकरी में कंप्यूटर डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों को जॉब में प्राथमिकता मिलती है|
MP CPCT 2023 Result
CPCT परीक्षा के बाद लगभग 1 महीने के अन्दर CPCT Result घोषित होता है. जिन उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता है वो 7 वर्ष के लिए मान्य CPCT Score Card के लिए Eligible हो जाते है. उम्मीदवार सीपीसीटी स्कोरकार्ड का उपयोग मध्य प्रदेश में निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट भर्तियों में कर सकते है.
MP CPCT Exam की तैयारी के लिए Best Books –
किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन का होना जरुरी है| इसलिए अगर आप MP CPCT एग्जाम के लिए तैयारी करने की सोच रहे तो यहाँ आपको Best Books for MP CPCT Exam के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें खरीदकर आप घर बैठे आसानी से पढ़कर CPCT एग्जाम को पास कर सकते हो –
1.-MP CPCT Computer Knowledge Theory + One Liner Pointer + PYQs – Buy Now
2.-MP CPCT Computer knowledge Theory + Computer One Liner Pointers + PYQs (English Medium) – Buy Now
3.-AISECT CPCT Computer Proficiency and Certification Test 2nd Edition – Buy Now
4.-MP CPCT Book Online Mock Paper With Free CPCT 10 Practice Set Solved Papers Exam Booster Evam Hindi English Typing Master New Edition 2023-2024 Maruti Prakashan – BUY NOW
5.-Sahitya Bhawan MP MAP- IT Computer Proficiency Certification Test CPCT book in hindi Medium – BUY NOW
6.-CPCT Success Package 35 Solved Papers by Arihant Experts – BUY NOW
7.-Objective General English Book By S.P. Bakshi Latest Editon – BUY NOW
8.-British English Grammar And Composition by Ashok Kumar Singh – BUY NOW
9.-Word Power Made Easy by Norman Lewis – BUY NOW
10.-तर्कशक्ति परिक्षण A Modern Approach To Verbal & Non-Verbal Reasoning in Hindi by Dr. RS Agrawal- BUY NOW
11.- A Modern Approach To Verbal & Non-Verbal Reasoning in English by RS Agrawal – BUY NOW
12.- Punekar Vastunishtha Madhya Pradesh Samanya Gyan Latest Edition – BUY NOW
12.- Punekar Vastunishtha Madhya Pradesh Samanya Gyan Latest Edition – BUY NOW
13.-Lucent’s General Knowledge Samanya Gyaan Hindi – BUY NOW
14.-Lucent’s General Knowledge + Arihant General Knowledge 2024 in English – BUY NOW
MP CPCT FAQ –
सीपीसीटी कितने महीने का कोर्स है?
CPCT का कोर्स लगभग 5-6 महीने का होता है. मतलब आप अच्छा CPCT Score Card हासिल करना चाहते है तो आपको इसकी तैयारी 6 महीने पहले से करनी चाहिए।
सीपीसीटी साल में कितनी बार करता है?
सीपीसीटी एग्जाम MAP_IT द्वारा साल में लगभग 6 बार आयोजित किया जाता है. इसकी परीक्षा हर 2 महीने के अंतराल के बाद आयोजित करायी जाती है. CPCT की परीक्षा जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, सितम्बर, नवंबर महीने में आयोजित की जाती है.
सीपीसीटी के कितने पेपर होते हैं?
CPCT के पेपर 2 भागों में पूर्ण कराये जाते है.जिसमे पहले भाग में सामान्य जानकारी से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप 75 प्रश्न पूछे जाते है. जबकि दुसरे भाग में हिन्दी/अंग्रेजी का टाइपिंग टेस्ट होता है.
सीपीसीटी कितने महीने का होता है?
सीपीसीटी परीक्षा हर दो महीने के बाद आयोजित होती है. अगर आप CPCT की तैयारी करना चाहते है तो आप प्रत्येक 2 महीने बाद CPCT Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके टेस्ट में भाग ले सकते है.
CPCT में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
सीपीसीटी एग्जाम में पास होने के लिए मिनिमम 50% मार्क्स लाना अनिवार्य है. मतलब परीक्षा के Tier-1 में कम से कम 38 नंबर व Tier-2 Typing टेस्ट में English Typing में कम से कम 30 NWPM की स्पीड और हिंदी टाइपिंग में 20 NWPM की स्पीड होना अनिवार्य है.
सीपीसीटी एग्जाम कब होगी 2023?
CPCT Exam प्रत्येक वर्ष संभावित जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, सितम्बर, नवंबर महीने में आयोजित किया जाता है.
सीपीसीटी में इंग्लिश टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?
CPCT में English Typing में पास होने के लिए कम से कम 30 NWPM की स्पीड होना चाहिए।
सीपीसीटी में हिंदी टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?
CPCT में हिंदी टाइपिंग में पास होने के लिए कम से कम 20 NWPM की स्पीड होना चाहिए।
CPCT सहायक ग्रेड-3 के पदों में English Typing में क्वालीफाई होना जरुरी है?
नहीं, सहायक ग्रेड-3 एवं समकक्ष पदों के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट में पास होना जरुरी है. इंग्लिश टाइपिंग में Not Qualify भी चलेगा
MP CPCT full form क्या है?
Madhya Pradesh Computer Proficiency & Certification Test
सीपीसीटी की फीस कितनी है?
सीपीसीटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर कुल 660 रू की फ़ीस का भुगतान करना पड़ता है.
सीपीसीटी कोर्स कितने साल का होता है?
सीपीसीटी 07 साल तक मान्य है.
- MP Current Affairs January 2022 Pdf in Hindi | म. प्र. करंट अफेयर्स जनवरी 2022 क्विजMP Current Affairs January 2022: RVNSTUDY.Com आपके लिए लाया है म.प्र. करंट अफेयर्स जनवरी 2022 इन हिंदी फ्री पीडीएफ डाउनलोड. अगर आप मध्य प्रदेश की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की… Read more: MP Current Affairs January 2022 Pdf in Hindi | म. प्र. करंट अफेयर्स जनवरी 2022 क्विज
- MP Police Constable Old Paper 2023 Download Pdf in HindiMP Police Constable Old Paper Download Pdf MP Police Constable Old Paper: यहाँ से आप म. प्र. पुलिस कांस्टेबल के सभी पुराने पेपर्स और मॉडल पेपर की Pdf आंसर सहित… Read more: MP Police Constable Old Paper 2023 Download Pdf in Hindi
- मध्य प्रदेश की सम्पूर्ण सामान्य जानकारी – MP GENERAL KNOWLEDGE 2022मध्य प्रदेश की सामान्य जानकारी – इस लेख के माध्यम से आप मध्य प्रदेश की जानकारी सामान्य ज्ञान जानेगें। जिसमें म. प्र. का सामान्य परिचय, भौगोलिक स्थिति, प्रदेश में एकमात्र,… Read more: मध्य प्रदेश की सम्पूर्ण सामान्य जानकारी – MP GENERAL KNOWLEDGE 2022
- अत्युक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरणअत्युक्ति अलंकार की परिभाषा – जहाँ किसी वस्तु का लोकसीमा से इतना बढ़कर वर्णन किया जाए कि वह असंभव की सीमा तक पहुंच जाए, वहाँ अत्युक्ति अलंकार होता है। अथवा… Read more: अत्युक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण