मध्‍य प्रदेश के प्रमुख खेल पुरस्‍कार,विश्‍वामित्र,एकलव्‍य, विक्रम पुरस्‍कार

मध्‍य प्रदेश के प्रमुख खेल पुरस्‍कार

राज्‍य मे खिलाडि़यों को प्रो‍त्‍साहित करने के लिए राज्‍य सरकार द्वारा पुरस्‍कारों का वितरण किया जाता है। जिससे राज्‍य के युवाओं को खेल के प्रति उत्‍साहित किया जाए और वह अधिक से अधिक संख्‍या में खेलों में भाग ले।

पुरस्‍कारों के संबंध में खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग दिशा निर्देश जारी करता है। हाल ही में मुख्‍य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 दिसंबर 2020 को प्रदेश के खिलाडियों, प्रशिक्षकों एवं खेल से जुड़ी हस्तियों को खेलों में किये गए उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2019 के राज्‍य स्‍तरीय खेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

खेल एवं युवा कल्‍याण मंत्री श्रीमती यशेधरा राजे सिधिया की की अध्‍यक्षता में मिंटो हॉल में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान राज्‍य स्‍तरीय विक्रम, एकलव्‍य विश्‍वामित्र एवं लाइफ टाइम अचीवमंट पुरस्‍कार का वितरण किया।

समारोह में ओलिंपियन शूटर पदमश्री, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य पुरस्‍कर अवर्डी श्री जसपाल राणा विशेष अतिथि थे।

विश्‍वामित्र पुरस्‍कार :- विश्‍वामित्र पुरस्‍कर की शुरूआत 1994 में हुई थी। यह पुरस्‍कार उस खेल प्रशिक्षको को दिया जाता है। जिसके कम से कम दो खिलाडि़यों ने राष्‍ट्रीय- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में भाग लिया हो। और उन्होने पिछले पाँच वर्षों न्‍यूनतम दो बार, कम से कम दो स्‍वर्ण या 4 रजत पदक या 6 कॉस्‍य पदक प्राप्‍त किये हो। इसमें राशि प्रारंभ में 20 हजार तथा वर्तमान में 50 हजार की राशि नगद और ब्लेजर, टाई, प्रतीक चिन्‍ह, प्रमाण पत्र आदि दिये जाते हैं।

2020 में दिये गये विश्‍वामित्र पुरस्‍कार

1. श्री अभिलाष एम.टी. – यह इंदौर के रहने वाले हैं इनका संबंध तैराकी से है।

2. श्री गिरधारी लाल यादव – यह भोपाल के रहने वाले हैं इनका संबंध सैलिंग से है।

3. श्री शरद जपे – यह इंदौर के रहने वाले हैं इनका संबंध खो-खो से है।

विक्रम पुरस्‍कार :- विक्रम पुरस्‍कर की शुरूआत 1990 में हुई थी। यह राज्‍य का सर्वोच्‍च खेल पुरस्‍कार है। इसमें में राशि 50 हजार से बढाकर 2013 में 1 लाख रूपये कर दी गई है। इसमें ब्लैजर, प्र‍तीक चिन्‍ह प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। यह राज्‍य के मूल निवासी उस खिलाड़ी को दिया जाता है। जिसने पिछले पाँच वर्षों में न्‍यूनतम दो वर्षों तक राष्‍ट्रीय- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा(सीनियर वर्ग) में भाग लिया हो तथा पदक प्राप्‍त किया हो।

2020 के विक्रम पुरस्‍कार विजेता

प्रमुख खिलाड़ी़ स्‍थान संबंधित खेल
कु. राजेश्‍वरी कुशरामभोपालकेनोइंग-कयाकिंग
श्री फराज खानभोपालघुड़सवारी
श्री अद्वेत पागेइंदौरतैराकी
कु. मुस्‍कान किरारजबलपुरआर्चरी
श्री जय मीणादेवाससॉफ्ट टेनिस
कु. चिंकी यादवभोपालशूटिंग
कु. पूजा पारखेइंदौरसॉफ्टबॉल
कु. करिश्‍मा यादवग्‍वालियरहॉकी
कु. जानकी बाईजबलपुरजूडो (दिव्‍यांग वर्ग)
श्री चंद्रकांत हरडेभोपालथ्रो –बॉल
ward

एकलव्‍य पुरस्‍कार :- एकलव्‍य पुरस्‍कार की शुरूआत 1994 में हुई। यह राज्‍य के उस मूल निवासी खिलाड़ी के लिये दिया जाता है। जिसकी आयु 19 वर्ष से कम हो जिसने पाँच वर्ष में कम से कम दो वर्षों तक किसी भी राष्‍ट्रीय  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में भाग लिया हो इसकी राशि 2013 में 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। इसमें ब्लेजर, प्रतीक चिन्‍ह, और प्रमाण पत्र दिया जाता है।  

2020 में एकलव्‍य पुरस्‍कार दिये जाने वाले प्रमुख खिलाड़ी

प्रमुख खिलाड़ी़स्‍थानसंबंधित खेल
श्री अजातशत्रुभिण्‍डकेनोइंग कयाकिंग
श्री आदित्‍य दुबेदेवाससॉफ्ट टेनिस
श्री ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमरखरगौनशूटिंग
कु. गार्गी सिंह परिहारभोपालकराते
कु. अंशिता पाण्‍डेजबलपुरवुशु
श्री मरम पदम् बिरथरेइंदौरतैराकी
श्री शंकर पाण्‍डेयभोपालफैंसिंग
श्री अक्षत जोशीउज्‍जैनघुड़सवारी
सुश्री. अनुषा कुटुम्‍बलेइंदौरटेबल टेनिस
श्री प्रियांशु राजावतधारबे‍डमिंटन
श्री गोविंद बैरागीराजगढ़सेलिंग
कु. शिवांगी वर्माटीकमगढ़सॉफ्टबॉल
कु. इशिका चौधरीग्‍वालियरहॉकी
कु. नित्‍यता जैनइंदौरशतरंज
madhya pradesh ke khel award

madhya pradesh ke stadium madhya pradesh ke khel award

RVNSTUDY फेसबुक पेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 Comments