कार्य का मात्रक क्‍या है,सी.जी.एस. (CGS) पद्धति,S.I. पद्धति,Matrak and ikai

matrak and ikai मात्रक एवं इकाई

matrak and ikai :- किसी भी भौतिक राशि को मापने के लिए उस राशि के एक निश्चित परिमाण को मानक मान लेते हैं तथा इस मानक को कोई नाम दे देते हैं, इसी को  उस राशि का मात्रक कहते हैं। भौतिक राशियों के मापन के निम्‍नलिखित चार पद्धतियां प्रचलित हैं –

  • सी.जी.एस. (CGS) पद्धति – इस पद्धति में लंबाई, द्रव्‍यमान तथा समय के मात्रक क्रमश: सेंटीमीटर, ग्राम तथा सेकंड होते हैं, इसे फ्रेंच या मीट्रिक पद्धति भी कहते हैं।
  • F.P.S. पद्धति  इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं। इस पद्धति में लंबाई, द्रव्‍यमान और समय के मात्रक क्रमश: फुट, पाउंड और सेकंड हाते हैं।
  • M.K.S पद्धति – इस पद्धति में लंबाई, द्रव्‍यमान और समय के मात्रक क्रमश: मीटर, किलोग्राम एवं सेकंड हाते हैं।
  • S.I. पद्धति – वर्ष 1967 में जेनेवा में अंतरराष्‍ट्रीय माप-तौल के महाधिवेशन में इस पद्धति को स्‍वीकार किया गया। वर्तमान में इसी पद्धति का प्रयोग किया जाता है। इस पद्धति में सात मूल मात्रक है।

धातुओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

भौतिक राशिमूल मात्रकसंकेत
लंबाईमीटरमी. (M)
द्रव्‍यमानकिलोग्रामकि.ग्रा. (KG)
समयसेकण्‍डसे. (S)
तापकेल्विनके. (K)
विघुत धाराएम्पियरऐ. (A)
ज्‍योति तीव्रताकैण्‍डेलाकैण्‍ड (Cd)
पदार्थ का परिमाणमोलमोल. (mol)
  • मीटर की परिभाषा – नई परिभाषा के तहत 1 मीटर वह दूरी है, जो निर्वात में प्रकाश की किरण सेकंड के 1/299792458 वे हिस्‍से में तय करती है।
  • किलोग्राम की परिभाषा – 1 किलोग्राम, पेरसि में रखे प्‍लेटिन- इरेडियम के एक विशेष टुकडे़ का द्रव्‍यमान माना गया है।
  • सेकंड की परिभाषा – 1 सेकंड वह समयांतराल है, जिसमें परमाणुक घड़ी में सीजियम-133 परमाणु 9,192,631,770 कंपन करता है।
  • एम्पियर की परिभाषा – 1 एम्पियर वैद्युत धारा वह धारा है, जो निर्वात में 1 मीटर की दूरी पर स्थित दो सीधे, अनंत लंबाई के समांतर तारों में प्रवाहित होने पर, प्रत्‍येक तार की प्रति मीटर लंबाई पर तारों के बीच 2 × 10-7 न्‍यूटन का बल उत्‍पन्‍न करती है। मई, 2019 से अंगीकृत नई परिभाषा के तहत, एम्पियर ‘मूल विद्युत आवेश’ के आधार पर परिभाषित किया जाएगा ।

न्‍यूटन के गति के नियम और घर्षण

  • केल्विन की परिभाषा – 1 केल्विन जल के त्रिक बिंदू के ऊष्‍मागतिक ताप का 1/273.16 वां भाग है। मई, 2019 में अंगीकृत नई परिभाषा के तहत केल्विन को बोल्‍ट्जमैन नियतांक द्वारा परिभाषित किया जाएगा।
  • कैण्‍डेला की परिभाषा – किसी निश्चित दिशा में किसी प्रकाश स्‍त्रोत की ज्‍योति तीव्रता 1 कैण्‍डेला तब कही जाती है, जब यह स्‍त्रोत उस दिशा में 540 × 1012 HZ आवृत्ति तथा 1/683 वॉट/स्‍टेरेडियन तीव्रता का एक वर्णीय प्रकाश उत्‍सर्जित करता हो।
  • मोल की परिभाषा– 1 मोल किसी पदार्थ की वह मात्रा है, जिसमें उस पदार्थ के अवयवों की संख्‍या सी-12 के 0.012 किग्रा. में परमाणुओं की संख्‍या के बराबर है। मई, 2019 से अंगीकृत नई परिभाषा के तहत मोल को आवोगाद्रों नियतांक द्वारा परिभाषित किया जाएगा।
  • व्‍युत्‍पन्‍न मात्रक – लंबाई, द्रव्‍यान, समय, विद्युत धारा, ताप, ज्‍योति तीव्रता तथा पदार्थ के परिमाण के अतिरिक्त अन्‍य सभी भौतिक राशियों के मात्रक एक अथवा अधिक मूल मात्रकों पर उपयुक्‍त घातें लगाकर प्राप्‍त किए जाते हैं। ऐसे मात्रकों को ‘व्‍युत्‍पन्‍न मात्रक’ कहते हैं।
भौतिक राशि व्‍युत्‍पन्‍न मात्रक
आयतन मीटर3
घनत्‍व कि.ग्रा. /मीटर3 या कि.ग्रा.-मीटर3
वेग मीटर/सेकंड
त्‍वरण मीटर/ सेकंड2
बल कि.ग्रा × मीटर / सेकंड2
कार्य न्‍यूटर × मीटर इसे जूल भी कहते हैं
शक्ति जूल / सेकंड इसे वाट भी कहते हैं
समतल कोण रे‍डियन
घनकोणस्‍टेरेडियन

matrak and ikai


मात्रक और इकाई से संबंधित परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्‍न

  • विद्युत शक्ति का इकाई /मात्रक है। – वॉट
  • शक्ति = कार्य/समय


बल का मात्रक है – न्‍यूटन
बल का S.I. मात्रक ‘न्‍यूटन’ या किलोग्राम मी./सेकंड2 होता है। बल = द्रव्‍यमान × त्‍वरण


कार्य का मात्रक क्‍या है – जूल


आवृत्ति को मापा जाता है – HZ


चालक के वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है – ओम-मीटर


प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है – दूरी की

प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष कहते हैं। 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1015 मीटर होता है।

पारसेक मात्रक है- दूरी का

एक नैनो मीटर होता है- 10-7 से.मी. या 10-9 मीटर

एम्पियर मापने की इकाई है- विद्युत धारा को मापने की

मेगावॉट बिजली के नापने की इकाई है, जो- उत्‍पादित की जाती है

एंग्‍स्‍ट्रॉम किसकी इकाई है – तरंगदैर्ध्‍य की

1 एंग्‍स्‍ट्रॉम =10-10 मीटर

एक हॉर्स पॉवर में कितने वॉट होते हैं – 746 वॉट

एक माईक्रॉन बराबर है – 1/1000 मिली मीटर के या 10-4  से.मी. के

पास्‍कल किसकी इकाई है-  दाब की

1 पास्‍कल  = 1न्‍यूटन/मीटर2

पारिस्थितिकी दबाव की इकाई क्‍या है – बार

1 बार = 105 पास्‍कल

लंबाई की न्‍यूनतम इकाई क्‍या है – फर्मीमीटर

1 फर्मीमीटर = 10-15 मीटर

क्‍यूसेक में क्‍या मापा जाता है- जल का बहाव मापा जाता है।

ओजोन पर की मोटाई मापने वाली इकाई कौन-सी है – डॉब्‍सन

वायुमण्‍डल में ओजोन पर की इकाई डॉब्‍सन में मापी जाती है एक डॉब्‍सन इकाई मानक ताप और दाब पर 10 माइक्रो मीटर ओजोन परत को व्‍यक्‍त करती है।

मापन के मात्रक

matrak and ikai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *