विज्ञान से संबंधित रेलवे में पूछे गए प्रश्न

विज्ञान से संबंधित रेलवे में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केंद्र है?

तारापुर परमाणु ऊर्जा केंद्र

रेडियोधर्मी पदार्थ क्या उत्सर्जित करता है?

अल्फा, बीटा तथा गामा किरणें

नाभिकीय रिएक्टर में किसका मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

भारी पानी, ग्रेफाइट

एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?

न्यूट्रॉन की गति कम करना

कलपक्कम किस लिए प्रसिद्ध है?

परमाणु शक्ति संयंत्र के लिए

ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस मैं क्या संबंध है?

यह भारतीय शोध रिएक्टर हैं

वह रेडियोधर्मी तत्व कौन सा है, जिसके भारत में भंडार पाए जाते हैं?

थोरियम

परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है?

नाभिकीय विखंडन

हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?

नाभिकीय संलयन

कौन सा तत्व परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है?

कैडमियम

सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है?

नाभिकीय संलयन द्वारा

तारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण क्या है?

हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन होना

एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?

सौर सेल

कौन सी किरणों में सबसे अधिक ऊर्जा होती है?

एक्स-रे

साइक्लोट्रॉन किस को त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

प्रोटॉन

सामान्य क्यूब लाइट में कौन सी गैस भरी होती है?

आर्गन के साथ मरक्यूरी

श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?

तंतु को गर्म करके

मानव शरीर के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है?

1000000 ओम

घरेलू विद्युत तार लगाए जाते हैं?

समांतर श्रेणी में

फ्यूज का सिद्धांत है?

विद्युत का उष्मीय प्रभाव

हैलोजन लैंप का तंतु किस मिश्र धातु का होता है?

टंगस्टन एवं सोडियम

ऊनी कपड़े सर्दी में शरीर की रक्षा करते हैं क्योंकि वह होते हैं?

ऊष्मा के कुचालक

बिजली के बल्ब का तंतु बना होता है?

टंगस्टन का

0 thoughts on “विज्ञान से संबंधित रेलवे में पूछे गए प्रश्न”

  1. Pingback: न्‍यूटन के गति के नियम और घर्षण|| Law of Newton : RVNStudy.Com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top