MP Current Affairs Today: MP Daily Current Affairs में 26-27 फरवरी 2022 सभी उपयोगी मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज को एकत्रित किया गया है जो MPPSC, Patwari, MPPOLICE, MPSI और MPPEB के सभी एक्साम्स के लिए अति उपयोगी है. MP Current Affairs Today में पहले संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, हिंदी में MBBS पाठयक्रम का पायलेट प्रोजेक्ट, शासकीय महिला Cricket अकादमी, आदि से सम्बंधित म. प्र. करंट अफेयर्स 2022 दिए है –
Madhya Pradesh Current Affairs Today 26-27 Feb 2022
प्रश्न – मध्यप्रदेश में कहाँ पहले संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) उज्जैन
(4) सागर
उत्तर – (3) उज्जैन
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पहले राष्ट्रीय संस्कृत चलचित्र (फिल्म फेस्टिवल) का आयोजन किया गया था. संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 से 27 फरवरी तक आयोजित किया गया.
प्रश्न – रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित लोकेश शर्मा का सम्बन्ध किस जिले से है?
(1) नीमच
(2) शिवपुरी
(3) भोपाल
(4) इंदौर
उत्तर – (1) नीमच
मध्यप्रदेश के तैराकी और खो-खो में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लोकेश शर्मा का सम्बन्ध नीमच जिले से है. लोकेश शर्मा अंडर 20 क्रिकेट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर रणजी ट्राफी के लिए चयन हुआ है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से हिंदी में MBBS पाठयक्रम का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा?
(1) गाँधी मेडिकल कॉलेज
(2) बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज
(3) गजराजा मेडिकल कॉलेज
(4) सुभाष मेडिकल कॉलेज
उत्तर – (1) गाँधी मेडिकल कॉलेज
मध्यप्रदेश में हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में गठित हिंदी पाठ्यक्रम समिति की बैठक में MBBS पाठ्यक्रम को हिंदी में पढ़ाने का पायलेट प्रोजेक्ट गाँधी मेडिकल कॉलेज से शुरू किया जायेगा. मध्यप्रदेश हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाला देश का पहला राज्य होगा.
प्रश्न – प्रत्येक वर्ष इंदौर जन्म दिवस कब मनाया जायेगा?
(1) 31 मई
(2) 01 जून
(3) 31 मार्च
(4) 31 जुलाई
उत्तर – (1) 31 मई
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 31 को मनाया जायेगा. इंदौर का जन्मदिन अहिल्याबाई के जन्मदिन 31 मई 1725 है. इसके अलावा भोपाल का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 01 जून को मनाया जायेगा.
प्रश्न – “मेरा गांव – मेरा तीर्थ अभियान” किस जिले से चलाया गया?
(1) हरदा
(2) दमोह
(3) सागर
(4) इंदौर
उत्तर – (1) हरदा
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बारंगा गांव से “मेरा गांव – मेरा तीर्थ अभियान” शुरू किया गया. इस अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ रखना, गायों की सुरक्षा, गांव को नशामुक्त बनाना, एकता और सामाजिक भाईचारे को बनाये रखना है.
प्रश्न – देश की पहली शासकीय महिला Cricket अकादमी प्रदेश के किस जिले में स्थापित की जाएगी?
(1) भोपाल
(2) शिवपुरी
(3) इंदौर
(4) उज्जैन
उत्तर – (2) शिवपुरी
मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने महिला क्रिकेट खिलाडियों के लिए शिवपुरी जिले में देश की पहली गवर्नमेंट वीमेन क्रिकेट अकादमी खोलने की घोषणा की.
मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल अकादमियां – MP GK in Hindi
एथलेटिक्स खेल अकादमी – भोपाल
वाटर स्पोर्ट्स (तैराकी) अकादमी – भोपाल
शूटिंग अकादमी – भोपाल
मार्शल आर्ट अकादमी – भोपाल
पुरुष हॉकी अकादमी – भोपाल
घुड़सवार अकादमी – भोपाल
राष्ट्रीय सेलिंग स्कूल अकादमी – भोपाल
जिम्नास्टिक अकादमी – उज्जैन
मलखम्ब अकादमी – उज्जैन
टेबल टेनिस अकादमी – इंदौर
बैडमिंटन अकादमी – ग्वालियर
महिला हॉकी अकादमी – ग्वालियर
राज्य क्रिकेट अकादमी – ग्वालियर
वेटलिफ्टिंग अकादमी – जबलपुर
तीरंदाजी अकादमी – जबलपुर
साइकिलिंग अकादमी – जबलपुर
प्रश्न – ‘हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत’ पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(1) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
(2) मोहन यादव
(3) धनराजू एस
(4) इन्दर सिंह परमार
उत्तर – (3) धनराजू एस
प्रश्न – विज्ञान साहित्य उत्सव – 2022 का आयोजन कहाँ हो रहा है?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) जबलपुर
(4) विदिशा
उत्तर – (1) इंदौर
प्रश्न – “मेरी पालिसी – मेरे हाथ” अभियान की शुरुआत कहाँ से की गई?
(1) सागर
(2) भोपाल
(3) जबलपुर
(4) इंदौर
उत्तर – (4) इंदौर
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़
MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram
- संविधान के भाग 2 में क्या है, संविधान भाग 1 व 2, राज्योंं का गठन और नागरिकता प्रातिसंविधान के भाग 1 में क्या है, संविधान भाग 1 व 2, राज्योंं का गठन और नागरिकता प्राति भाग-1 ‘’अनुच्छेद 1-4 तक’’ अनुच्छेद-1 :- भारत एक देश है इसके दो नाम संविधान में… Read more: संविधान के भाग 2 में क्या है, संविधान भाग 1 व 2, राज्योंं का गठन और नागरिकता प्राति